
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: किन्नरों की आपस में मारपीट और इसके बाद दुसरे लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं और वीडियो सामने आते है. एक बार फिर नेग को लेकर दो किन्नरों का गुट आपस में भीड़ गया और इनके बीच जमकर मारपीट हुई. ये घटना फतेहपुर के थरियांव की बताई जा रही है.जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान किन्नरों के दो गुटों में नेग को लेकर कहासुनी हो गई, कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया.
बारातियों से इनाम लेने आए किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट को पैसा देने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया.इस दौरान दोनों गुटों के बीच इस कदर मारपीट हुई कि कई किन्नरों के इसमें कपड़े तक फट गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @nazar_par नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: लखनऊ में किन्नरों के बीच मारपीट, बीच सड़क पर फाड़े कपड़े, जमकर चले लात घूंसे
किन्नर के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट
#फतेहपुर : थरियांव में किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद। नेग को लेकर गेस्टहाउस में जमकर चले लात-जूते
बातचीत के दौरान तालियां बजाते-बजाते शुरू हुई मारपीट, कपड़े फाड़ने तक पहुंचे हालात।
स्थानीय लोगों ने कराया बीच-बचाव। पुलिस ने शुरू की जांच#Fatehpur #KinnarClash@fatehpurpolice pic.twitter.com/79YpKsqxOq
— SIYASAT PAR NAZAR (@nazar_par) January 23, 2025
मारपीट करते हुए वीडियो आया सामने
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ दोनों गुटों के किन्नरों ने बाल पकड़कर और घूंसों से एक-दूसरे की जमकर पिटाई की.इस मारपीट में एक किन्नर पूनम घायल हो गई, उस
VIDEO: नेग को लेकर गेस्ट हाउस में दो किन्नर गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, शादी के दौरान हुआ विवाद, फतेहपुर के थरियांव का वीडियो आया सामने
किन्नरों की आपस में मारपीट और इसके बाद दुसरे लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं और वीडियो सामने आते है. एक बार फिर नेग को लेकर दो किन्नरों का गुट आपस में भीड़ गया और इनके बीच जमकर मारपीट हुई.

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: किन्नरों की आपस में मारपीट और इसके बाद दुसरे लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं और वीडियो सामने आते है. एक बार फिर नेग को लेकर दो किन्नरों का गुट आपस में भीड़ गया और इनके बीच जमकर मारपीट हुई. ये घटना फतेहपुर के थरियांव की बताई जा रही है.जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान किन्नरों के दो गुटों में नेग को लेकर कहासुनी हो गई, कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया.
बारातियों से इनाम लेने आए किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट को पैसा देने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया.इस दौरान दोनों गुटों के बीच इस कदर मारपीट हुई कि कई किन्नरों के इसमें कपड़े तक फट गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @nazar_par नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: लखनऊ में किन्नरों के बीच मारपीट, बीच सड़क पर फाड़े कपड़े, जमकर चले लात घूंसे
किन्नर के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट
#फतेहपुर : थरियांव में किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद। नेग को लेकर गेस्टहाउस में जमकर चले लात-जूते
बातचीत के दौरान तालियां बजाते-बजाते शुरू हुई मारपीट, कपड़े फाड़ने तक पहुंचे हालात।
स्थानीय लोगों ने कराया बीच-बचाव। पुलिस ने शुरू की जांच#Fatehpur #KinnarClash@fatehpurpolice pic.twitter.com/79YpKsqxOq
— SIYASAT PAR NAZAR (@nazar_par) January 23, 2025
मारपीट करते हुए वीडियो आया सामने
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ दोनों गुटों के किन्नरों ने बाल पकड़कर और घूंसों से एक-दूसरे की जमकर पिटाई की.इस मारपीट में एक किन्नर पूनम घायल हो गई, उसकी नाक और शरीर पर गंभीर चोटें आईं.यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किन्नरों को आपस में मारपीट करते हुए देखा जा सकता है, जिससे शादी समारोह में अफरातफरी मच गई.
पहले भी सामने आ चुकी है किन्नरों के बीच मारपीट की घटनाएं
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के किन्नरों को समझा-बुझाकर थाने ले आई.पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अरविंद कुमार राय ने बताया कि पीड़ित किन्नर पूनम ने शिकायत दी है, और मामले की जांच की जा रही है. बता दें की इससे पहले भी किन्नरों के गुटों के बीच काफी मारपीट की घटनाएं और वीडियो सामने आएं थे. कई बार इन लोगों के कारण लोगों के कार्यक्रम भी खराब हो जाते है.