PF बैलेंस चेक करने में आ रही दिक्कत? तो बिना इंटरनेट के Missed Call या SMS से ऐसे चेक करें अपने खाते की रकम
EPFO ​​3.0 Coming Soon, These 5 Rules Regarding PF Will Change

अगर आप ईपीएफ पासबुक (EPF Passbook) वेबसाइट के ज़रिए अपना पीएफ (PF) बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है. ईपीएफओ (EPFO) ने अब कुछ आसान विकल्प दिए हैं, जिनसे आप बिना इंटरनेट के भी अपना ईपीएफ बैलेंस तुरंत चेक कर सकते हैं.

ईपीएफ पासबुक वेबसाइट क्यों नहीं खुलती?

ईपीएफ पासबुक पोर्टल से पीएफ का बैलेंस जानना आसान होता है, लेकिन कई बार इसमें दिक्कत आ सकती है, जिनके कारण:

  • वेबसाइट पर ज़्यादा ट्रैफिक के चलते सर्वर डाउन होना.
  • पोर्टल का मेंटेनेंस या टेक्निकल अपग्रेड.
  • गलत यूएएन (UAN), पासवर्ड, या गलत मोबाइल नंबर से लॉगिन करने पर.
  • अगर आपका आधार, पैन या बैंक डिटेल ईपीएफ अकाउंट से लिंक नहीं है.
  • पुराना ब्राउज़र या ब्राउज़र कैश क्लियर न होने की वजह से.

ऐसे में ईपीएफओ की मिस्ड कॉल (Missed Calls) और एसएमएस (SMS) सेवा आपके काम आ सकती है, जो बिना इंटरनेट के भी पीएफ बैलेंस बताती है.

मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

ईपीएफओ की मिस्ड कॉल सेवा एक बिल्कुल मुफ्त और आसान तरीका है, जिससे आप अपना पीएफ बैलेंस तुरंत जान सकते हैं. इसके लिए ज़रूरी है, कि आपका मोबाइल नंबर यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड और एक्टिवेटेड हो. साथ ही, आपके यूएएन से जुड़ी केवाईसी (KYC) में से कोई एक डिटेल जैसे की बैंक खाता नंबर, आधार या पैन लिंक होना चाहिए.

  • इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘9966044425’ पर मिस्ड कॉल देना है.
  • अब आपका कॉल अपने आप दो रिंग के बाद कट जाएगा, और कोई शुल्क नहीं लगेगा.
  • इसके कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें आपका पीएफ बैलेंस और अंतिम योगदान (Last Contribution) की जानकारी होगी.

इसका ध्यान दें, कि यह सेवा केवल उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध है जिनका यूएएन एक्टिव है और केवाईसी पूरी हो चुकी है. अगर किसी कारण से यह सेवा काम नहीं कर रही हो, तो आप अपने नियोक्ता से संपर्क कर सकते हैं, या ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर अपना केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं.

एसएमएस से पीएफ बैलेंस कैसे जानें?

एसएमएस सेवा भी पीएफ बैलेंस चेक करने का एक बेहद आसान और बिना इंटरनेट वाला तरीका है. इस सेवा का भी उपयोग करने के लिए जरूरी है, कि आपका यूएएन एक्टिवेट हो और वह आपके आधार, पैन और बैंक खाते से लिंक हो. साथ ही, एसएमएस उसी मोबाइल नंबर से भेजना होगा जो यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो, और आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए.

  • इस सुविधा का उपयोग करने के लिए अपने मोबाइल से इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें ‘EPFOHO [UAN] [भाषा का कोड]’. उदाहरण के लिए EPFOHO 123456789012 HIN.
  • इसके बाद यह एसएमएस इस नंबर 7738299899 पर भेजें.
  • एसएमएस भेजने के कुछ ही देर बाद आपको एक जवाबी मैसेज मिलेगा, जिसमें आपका पीएफ बैलेंस, अंतिम योगदान और केवाईसी की स्थिति की पूरी जानकारी होगी.

इस प्रक्रिया में आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ ने अलग-अलग भाषाओं के लिए कोड तय किए हैं. जैसे कि HIN – हिंदी, ENG – इंग्लिश, MAR – मराठी, BEN – बंगाली और TAM – तमिल है. आप जिस भाषा में जानकारी चाहते हैं, उस भाषा का कोड इस्तेमाल कर सकते हैं.

पीएफ बैलेंस क्यों चेक करना जरूरी है?

अगर आप नियमित रूप से अपना पीएफ बैलेंस चेक करते हैं, तो आपको यह पता चल सकता है कि आपके खाते में ब्याज क्रेडिट हुआ है या नहीं. इसके अलावा, अगर आप एडवांस क्लेम (Advance Claim) करना चाहते हैं. तो इससे आपको अपनी पात्रता की जानकारी भी मिलती है. बैलेंस की समय-समय पर जांच करने से किसी भी गड़बड़ी या गलती का समय रहते पता चल सकता है. और उसे सुधारा जा सकता है.

यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिन्हें इंटरनेट चलाने में परेशानी होती है या जो ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन नहीं कर पाते है.