EPFO services on DigiLocker: PF बैलेंस और पासबुक देखने का आसान तरीका! ईपीएफओ सेवाएं अब डिजीलॉकर पर
EPFO Services Now On DigiLocker

EPFO DigiLocker services : अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य जिनके पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Android Smart Phone) है, वह अब कभी भी और कहीं से भी अपने पीएफ (PF) बैलेंस और पासबुक को डिजीलॉकर (DigiLocker) ऐप के जरिए आसानी से देख सकते हैं.

ईपीएफओ की सेवाएं अब डिजीलॉकर पर उपलब्ध

ईपीएफओ ने 17 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर जानकारी दी है, कि अब ईपीएफओ से जुड़ी कई सुविधाएं डिजीलॉकर ऐप के जरिए भी उपलब्ध हो गई हैं. इसका मतलब यह है, कि ईपीएफओ के सदस्य अब अपने जरूरी दस्तावेज जैसे यूएएन कार्ड (Universal Account Number Card), पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और ईपीएफओ स्कीम सर्टिफिकेट (EPFO Scheme Certificate) को कहीं भी और कभी भी आसानी से डाउनलोड और देख सकते हैं. डिजीलॉकर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां यह सभी दस्तावेज सुरक्षित तरीके से स्टोर रहते हैं, और जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध हो जाते हैं.

उमंग ऐप से अब डायरेक्ट कनेक्टेड होगा डिजीलॉकर

डिजीलॉकर से जुड़कर यूजर उमंग ऐप से भी कनेक्ट हो सकते हैं. उमंग ऐप भारत सरकार का एक सरकारी ऐप है, जो केंद्र और राज्य सरकार की तमाम सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर देता है. अब यूजर अपने पीएफ बैलेंस और पासबुक को डिजीलॉकर पर सीधे और तेज़ तरीके से देख सकते हैं. पहले यह सुविधा सिर्फ उमंग ऐप के जरिए मिलती थी, लेकिन अब डिजीलॉकर पर डायरेक्ट एक्सेस मिलने से यह प्रक्रिया और आसान हो गई है.

आईफ़ोन यूजर्स को करना होगा थोड़ा इंतजार

फिलहाल यह सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शुरू की गई है. आईफ़ोन (iPhone) यूजर्स जब डिजीलॉकर पर पासबुक एक्सेस करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें उमंग ऐप डाउनलोड करने का सुझाव दिया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है, कि जल्द ही यह सुविधा आईओएस (iOS) यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दी जाएगी.

यूएएन एक्टिवेशन में अब फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा

ईपीएफओ ने 18 जुलाई 2025 को एक और अपडेट देते हुए बताया है, कि अब कर्मचारी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर बड़ी आसानी से उमंग ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) की मदद से वेरीफाई कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बिल्कुल सरल है, और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है. यूएएन को एक्टिवेट करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आप ईपीएफओ की कई जरूरी ऑनलाइन सेवाओं का फायदा नहीं उठा सकते, जैसे कि पीएफ की रकम निकालना, अपने विवरण (जैसे मोबाइल नंबर या बैंक डिटेल) अपडेट करना, और पीएफ बैलेंस चेक करना. इसलिए सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द अपना यूएएन एक्टिवेट करा लेना चाहिए.

ईएलआई स्कीम का लाभ पाने के लिए जरूरी है यूएएन एक्टिवेशन

इसके साथ ही, यूएएन को एक्टिवेट करना इसलिए भी जरूरी है, ताकि कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Employment Linked Incentive Scheme) का लाभ ले सकें. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है, जिसमें सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इसके तहत तीन प्रमुख योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका मकसद है देश के 4 करोड़ युवाओं को रोजगार देना और उनके कौशल (Skill) को विकसित करना. अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम का फायदा लेना चाहता है, तो उसका यूएएन एक्टिव होना जरूरी है.

ईपीएफओ की यह नई पहल डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम है. अब कर्मचारी बिना किसी झंझट के, सिर्फ एक ऐप के जरिए अपने पीएफ से जुड़ी सभी जानकारियों को एक क्लिक में पा सकते हैं. अगर आपने अभी तक यूएएन एक्टिवेट नहीं किया है, तो आज ही उमंग ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन कर इसे पूरा करें और भविष्य में मिलने वाले सभी लाभों के लिए तैयार रहें.