नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में पूछताछ का सिलसिला दोबारा शुरू होने जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली एनसीआर, बीकानेर और अन्य संपत्तियों से जुड़े भूमि सौदे के मामले में पूछताछ के लिए वाड्रा को गुरुवार को तलब किया है.
कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ के लिए कल दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर बुलाया गया है. ईडी अब तक सात से ज्यादा बार पूछताछ कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वाड्रा से अब तक ईडी 58 घंटे पूछताछ कर चुकी है. ईडी उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है. वाड्रा की जमानत रद्द करने के लिए निचली अदालत में याचिका दाखिल किया है. इस मामलें को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी.
गौरतलब हो कि वर्तमान में रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन खरीद को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. इस संबंध में उन पर कई मामले भी दर्ज हुए है. जिनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है. वाड्रा पर कांग्रेस की सरकार के समय राजस्थान के बीकानेर में कौड़ियों के दाम में जमीन खरीदकर कुछ समय बाद बेचने का आरोप है. ईडी ने बीते साल सात दिसंबर को वाड्रा की दिल्ली-एनसीआर व बेंगलुरू की संपत्तियों पर छापा मारा था.
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा पर लंदन स्थित 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड में संपत्ति की खरीद में धन शोधन का आरोप है. उनके खिलाफ अघोषित विदेशी संपत्ति और कर चोरी के उद्देश्य से कंपनियां खोलने का आरोप है. दिल्ली की अदालत ने 27 मार्च तक उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था. वाड्रा को एक अप्रैल को इस शर्त पर अग्रिम जमानत दी गई थी कि वह बिना अनुमति के देश छोड़कर नहीं जाएंगे और जब भी जरूरत होगी जांच में शामिल हो जाएंगे.