UP: जौनपुर में इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रशांत पांडे एनकाउंटर में ढेर, हत्या-डकैती समेत दो दर्जन से अधिक मामले थे दर्ज
जौनपुर के सरपतहां में एनकाउंटर (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले में बीती रात इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रशांत पांडे (Prashant Pandey) पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी भागने में सफल रहा. प्रशांत पांडे हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती जैसे दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. हिस्ट्रीशीटर को भगाने का आरोपी भाजपा का पूर्व पदाधिकारी गिरफ्तार

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि 9 सितंबर की मध्य रात्रि में थाना सरपतहां पुलिस अपने थाना क्षेत्र मे गस्ती पर थी, इस दौरान जनपद सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर एवं जौनपुर से पुरस्कार घोषित अपराधी के अपने एक अन्य साथी के साथ थाना सरपतहां क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आने की सूचना मिली. जिसके बाद कई थानों की पुलिस और स्वाट टीम (SWAT Team) मौके पर अपराधियों की घेराबंदी करने के लिए पहुंची.

इस दौरान पुलिस को नजदीक आता देख हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद सरपतहां थाना, शाहगंज थाना और खेतासराय थाना की पुलिस व स्वाट टीम ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें हिस्ट्रीशीटर ढेर हो गया.

जौनपुर पुलिस ने बताया कि घेराबंदी कर चेकिंग के दौरान बदमाशो ने पुलिस टीम पर गोलियां चलायीं, जिसमें स्वाट प्रभारी आदेश कुमार त्यागी बाल बाल बचे और उनके बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जबकि सरपतहां थाने के आरक्षी संजय कुमार सिंह के हाथ मे गोली लगी. जिसके बाद पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से प्रशांत पांडे जख्मी हो गया तथा उसका साथी मौके से फरार हो गया. घायल प्रशांत पांडे को उपचार हेतु तुरंत सीएचसी सुइथाकला लाया गया जहां से बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुचने पर डाक्टर ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि मृतक प्रशांत पांडे के ऊपर लूट, डकैती, हत्या, चोरी, रंगदारी, जान से मारने के प्रयास जैसे दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. वह सुल्तानपुर के कादीपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर था. अपराधी के पास से पुलिस को एक 32 बोर पिस्टल तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है. मृतक इनामिया हिस्ट्रीशीटर के पास से दो मोबाईल व एक मोटरसाईकिल भी मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हिस्ट्रीशीटर के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.