
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बुधवार को भारत की आध्यात्मिक राजधानी अयोध्या का दौरा किया. प्राइवेट प्लेन से अयोध्या पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए और फिर प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की.यरपोर्ट पर उतरते ही एरोल मस्क ने भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पारंपरिक शैली में सभी का अभिवादन किया.
हनुमानगढ़ी में दर्शन के दौरान उन्होंने 'जय श्रीराम' का उद्घोष किया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु भी भावविभोर हो उठे.ये भी पढ़े:Ram Mandir Anniversary 2025: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ (Watch Video)
एलन मस्क के पिता ने किए अयोध्या मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन
#WATCH | Uttar Pradesh: Father of Tesla CEO Elon Musk and Servotec's Errol Musk offers prayers at the Hanumangarhi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/QjFk0viUN8
— ANI (@ANI) June 4, 2025
भारतीय संस्कृति की तारीफ की
जब उनसे भारत में संभावित निवेश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका यह दौरा केवल दर्शन तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा, 'भारत की परंपरा और संस्कृति बेहद समृद्ध है और मैं इसमें निवेश की संभावनाएं भी तलाश रहा हूं. उन्होंने भारतीयों की उदारता और आत्मीयता की सराहना करते हुए कहा कि यह देश उन्हें बेहद प्रिय है.
बेटी संग पहुंचे थे अयोध्या
इस दौरे में एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा भी मौजूद थीं, जो एलन मस्क की बहन हैं. एरोल मस्क फिलहाल ‘सर्वोटेक पावर लिमिटेड’ कंपनी के वैश्विक सलाहकार हैं.अयोध्या में करीब एक घंटे तक रुकने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
मंदिर ट्रस्ट ने किया स्वागत
राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन ने एरोल मस्क और उनके दल का भव्य स्वागत किया. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत श्री गिरि ने कहा कि 'रामलला की प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या केवल भारत नहीं, बल्कि वैश्विक श्रद्धा का केंद्र बन चुका है. एरोल मस्क की उपस्थिति इसी वैश्विक आकर्षण का प्रमाण है.