Eknath Shinde Resign: एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा अपना इस्तीफा

मुंबई, 26 नवंबर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस मौके पर डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. राज्यपाल ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण होने तक एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री का प्रभार सौंपा है.

इस्तीफा देने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा, “महायुति की जीत के बाद एक बार फिर से प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी. महागठबंधन की तरफ से हम सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. हमने एक साथ चुनाव लड़कर सूबे की जनता का विश्वास अर्जित किया है. मैं आप सभी लोगों के प्यार का आभारी हूं.” यह भी पढ़ें : देश की खबरें | कांग्रेस ने लोगों से संविधान की रक्षा के लिए संकल्प दोहराने का आह्वान किया

इस बीच, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो कहीं पर भी एक साथ एकजुट न हो. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मजबूत महाराष्ट्र के लिए मजबूत गठबंधन का होना जरूरी है. ये बातें उन्होंने इस्तीफा देने से पहले कहीं. जल्द ही महायुति गठबंधन की ओर से राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की संभावना है. महायुति में विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.

राज्य में विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो जाएगा. उम्मीद है कि शाम तक विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. इसकी पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुए थे. इसके बाद नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को हुई थी. जिसमें महायुति ने 237 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 46 सीटों पर जीत मिली है.