UPSC Prelims Results 2020 Declared: सिविल सर्विसेज और IFS प्रीलिम्स के परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक
यूपीएससी परीक्षा (Photo Credits: File Photo)

यूपीएससी ने परीक्षा आयोजित करने के 20 दिनों के भीतर अप्रत्याशित रूप से सिविल सेवा प्रारंभिकपरीक्षा 2020 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 4 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी और परिणाम 23 अक्टूबर, 2020 को घोषित किया गया है. आमतौर पर आयोग को परिणाम घोषित करने में 40-45 दिन लगते हैं, लेकिन इस साल आयोग ने उम्मीदवारों की अपेक्षाओं से पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. अब सभी योग्य उम्मीदवार अब यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित होंगे जो 8 जनवरी से आयोजित किया जाएगा.

सिविल सेवा की परीक्षा सालाना प्रारंभिक (prelims), मेन्स (mains, ) और साक्षात्कार (interview,)तीन चरणों में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा आयोजन UPSC द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए किया जाता है.

UPSC प्रीलिम्स 2020: परिणाम ऐसे करें चेक: 

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर 'यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2020 रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: आपको एक पीडीएफ फाइल मिलेगी

स्टेप 4: आप मुख्य परीक्षा के लिए चयनित लोगों की सूची में अपना रोल नंबर देख सकते हैं.

स्टेप 5: भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.

देश की प्रतिष्ठित नागरिक सेवाओं का हिस्सा बनने के लिए लाखों उम्मीदवार हर साल परीक्षा देते हैं. इस वर्ष संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा का संचालन करने के लिए विशेष व्यवस्था की थी. UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार अब यूपीएससी मेन्स परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाएगा.