UPSC Civil Services Main Exam 2020 Result: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए हैं. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नतीजे जारी किए गए हैं. यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन जनवरी 2021 में किया था. 08 जनवरी 2021 से लेकर 17 जनवरी 2021 तक देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का संचालन किया गया था. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे सभी दस्तावेज आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रखें. उम्मीदवारों को सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स लेकर जाने होंगे. परीक्षा के नियमों के अनुसार, इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को 25 मार्च से 5 अप्रैल 2021 के बीच upsconline.nic.in पर जाकर डीएएफ-II भरना होगा. यह भी पढ़ें- BSEB Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जल्द कर सकता है जारी, यहां जानिए पास होने के नए नियम.
वहीं, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें मार्कशीट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थियों की मार्कशीट यूपीएससी की वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट (इंटरव्यू के बाद) की घोषणा के 15 दिन के अंदर अपलोड कर दी जाएगी और 30 दिन बाद तक आयोग की वेबसाइट पर यह उपलब्ध रहेगी.