Postpone JEE & NEET 2020: जेईई और नीट 2020 प्रवेश परीक्षा (JEE and NEET 2020) को लेकर अब दुनिया भर के कार्यकर्ता छात्रों के समर्थन में आगे आ रहे हैं और सरकार से एनटीए परीक्षा (NTA Exam) को स्थगित करने का आग्रह कर रहे हैं. एनटीए प्रवेश परीक्षा (NTA Entrance Exams) को स्थगित करने के लिए ऑनलाइन अभियान (Online Campaign) भी चलाया गया है, जिसके जरिए ग्रेटा थुनबर्ग (Greta Thunberg), वेनेसा नाकेट (Vanessa Nakate) और अब लाइसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने छात्रों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है. 8 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट (Climate Activists) लाइसिप्रिया कंगुजम ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में भारत सरकार से छात्रों की याचिका सुनने और कोरोना संकट के दौरान जेईई व नीट 2020 परीक्षा को आयोजित न करने की अपील की है, क्योंकि महामारी के इस दौर में परीक्षा देने वाले छात्रों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. कंगुजम ने सितंबर में जेईई और नीट 2020 प्रवेश परीक्षा (JEE and NEET 2020 Entrance Exams) आयोजित करने के एनटीए के फैसले के विरोध में ट्विटर पर छात्रों के पक्ष में अपना समर्थन दिया है.
पर्यावरण संरक्षण के लिए आवाज उठाने वाली भारत की सबसे युवा एक्टिविस्ट कंगुजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal ‘Nishank) तक कई राजनीतिक नेताओं से कोविड-19 के प्रकोप के बीच परीक्षा को स्थगित करने की अपील की है.
कंगुजम पिछले कुछ दिनों से ट्वीट कर रही हैं, जिसमें मेडिकल और इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों का समर्थन और परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है. कंगुजम ने एक ट्वीट में राहुल गांधी और प्रियंका गाधी से अपील की है कि वे इस परीक्षा को स्थगित किए जाने की अपील वाले इस संदेश को कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी तक पहुंचाएं.
देखें ट्वीट-
Dear @RahulGandhi ji & @priyankagandhi ji,
Plz convey Student’s message to Hon. INC President Madam Sonia Gandhi ji that 7 CMs in the today’s meeting should unanonymously tell the Govt. that
“WE CAN’T HOLD EXAMS IN COVID”#PostponeNEETJEE_Today #PostponeNEET_JEEinCovid
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) August 26, 2020
इस एक्टिविस्ट ने लिखा कि मैं उस वक्त बहुत निराश हो गई जब देखा कि आज #NEET_JEE पर कुछ भी टॉप ट्रेंड नहीं कर रहा है. हालांकि #ModijiActNow #PostponeNEETJEE_Today हैशटैग के साथ हमारे राजनेताओं तक परीक्षा को स्थगित करने की अपील की जा रही है. इन उपरोक्ट हैशटैग के साथ कंगुजम ने छात्रों से अधिक से अधिक ट्वीट करने और अपने ऑनलाइन अभियान को जारी रखने का आग्रह किया. यह भी पढ़ें: NEET/JEE Exams 2020: सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नीट-जेईई परीक्षा को लेकर करेंगी अहम बैठक
एक और ट्वीट-
I’m disappointed when I wake up. Why nothing is trending top on #NEET_JEE today?
TWEET & RT AS MAXIMUM AS POSSIBLE NOW TO TREND IN TOP TO REACH OUR VOICE TO OUR LEADERS with#ModijiActNow #PostponeNEETJEE_Today
TODAY IS UR LAST DAY. WE DON’T HAVE TIME NOW. WE WILL WIN. 🙏🏻
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) August 26, 2020
छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता-
Plz note one thing maximum educational institutions and hall going to use as exam centres are used for quarantine of both non COVID & COVID19 patients.
Do you think exam centres are safe to appear exams? #PostponeJEE_NEETinCOVID #PostponeNEETJEE_Today
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) August 26, 2020
गौरतलब है कि करीब एक महीने से भी अधिक समय से छात्र प्रवेश परीक्षा को रद्द करने के लिए ऑनलाइन विरोध कर रहे हैं. हालांकि हाल ही में एक अधिसूचना के माध्यम से एनटीए ने जेईई और नीट की तारीखों की पुष्टि की, जिसके अनुसार JEE Main 2020 परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगा. NEET का आयोजन 13 सितंबर को निर्धारित है और JEE एडवांस्ड 2020 27 सितंबर को है. एजेंसी ने आगामी नीट 2020 परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.