8 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता लिकीप्रिया कंगुजाम ने मोदी सरकार के सम्मान को ठुकराया, #SheInspiresUs का हिस्सा बनने से किया इनकार
लिकीप्रिया कंगुजाम और पीएम मोदी (Photo Credits- Twitter)

एक आठ वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिकीप्रिया कंगुजाम (Licypriya Kangujam) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पेशकश को ठुकरा दिया. लिकीप्रिया कंगुजाम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के लिए #SheInspiresUs पहल का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर उन्हें 'शी इंस्पायर्स अस' अभियान के तहत दिखाया गया लेकिन उन्होंने इस पर जवाब देते हुए इस सम्मान को ठुकराने का फैसला किया. इस सिलसिले में सरकारी ट्विटर हैंडल @MyGovIndia की तरफ से लिकीप्रिया कंगुजाम के बारे में कुछ जानकारी साझा की गई थी जिसमें उन्हें एक प्रेरणा देने वाली शख्सियत बताया था. लेकिन कंगुजाम ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा है पीएम के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की और इस सम्मान को लेने से इनकार कर दिया.

लिकीप्रिया ने कहा, उन्हें सम्मान के बजाय सुना जाना चाहिए. लिकीप्रिया ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, 'डियर पीएम, कृपया मेरे सम्मान पर जश्न ना मनाएं, यदि आप मेरी आवाज नहीं सुनने जा रहे हैं. 'शी इंस्पायर्स अस' के तहत मुझे उन लड़कियों और महिलाओं में से एक के रूप में चुनने के लिए शुक्रिया जो प्रेरित करती हैं. मैंने कई बार सोचा लेकिन फिर इस सम्मान को नहीं लेने का फैसला किया. जय हिंद.'

यहां देखें  लिकीप्रिया कंगुजाम का ट्वीट-

लिकीप्रिया मणिपुर की एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं. उन्हें पिछले साल डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चिल्ड्रन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. लिकीप्रिया के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि इसे वह नहीं बल्कि उनके गार्जियन मैनेज करते हैं.

बता दें कि 'शी इंस्पायर्स अस' अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किया गया है. पीएम मोदी ने कहा था कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन वे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को देंगे जिनकी कहानी प्रेरणा देती है. इसी के लिए सरकार का ट्विटर हैंडल ऐसी महिलाओं की कहानी शेयर कर रहा है जिन्होंने अच्छे काम करते हुए कइयों को प्रेरणा दी है.