MBOSE HSSLC 12th Result 2020 Declared: मेघालय बोर्ड ने जारी किया कक्षा12वीं का रिजल्ट, Mbose.in पर ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit- File Photo)

MBOSE HSSLC 12th Result 2020 Declared: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board Of School Education) यानी एमबीओएसई (MBOSE) ने आज कक्षा 12वीं साइंस (Science), कॉमर्स (Commerce) और वोकेशनल (vocational) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. मेघालय बोर्ड (Meghalaya Board) कक्षा 12वीं के रिजल्ट बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र अपना स्कोर कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Mbose.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण यहां परीक्षा के नतीजे आने में देरी हुई है. इस साल आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 30 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है और वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब MBOSE HSSLC 12वीं रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपना रोल नंबर, हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि इत्यादि दर्ज करें.

स्टेप 4- अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्रा megresults.nic.in, meghalayaonline.in, meghalaya.shiksha,results.shiksha जैसे अन्य वेबसाइटों पर भी अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: RBSE Rajasthan Board 12th Science Result 2020 Declared: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in. पर ऐसे करें चेक

देखें पासिंग पर्सेंटेज और टॉपर्स की लिस्ट 

साइंस स्ट्रीम

  • परीक्षा में शामिल कुल छात्र- 3566
  • परीक्षा में पास हुए कुल छात्र- 2576
  • कुल पासिंग पर्सेटेज- 72.24%
  • परीक्षा में शामिल छात्राएं- 1948
  • परीक्षा में शामिल छात्र- 1618

टॉपर्स

  • कौस्तब चौधरी- (93.6%)
  • अनिर्बन दास/ दिशा चक्रबर्ती- (89.4%)
  • अल अमीन मियां- (88.4%)
  • बेवान अलेसन्लंग नोनगब्री (Bevan Alesanlang Nongbri) (88.2%)
  • रितुराज देब/ इशानी चटर्जी (88%)

वोकेनल 

  • परीक्षा में शामिल कुल छात्र- 12
  • परीक्षा में पास हुए कुल छात्र- 10
  • कुल पासिंग पर्सेटेज- 83.33%

कॉमर्स स्ट्रीम

  • परीक्षा में शामिल कुल छात्र- 2179
  • परीक्षा में पास हुए कुल छात्र- 1684
  • कुल पासिंग पर्सेटेज- 77.28%

टॉपर्स

  • कोमल शर्मा- (89%)
  • विनोद प्रजापत- (88%)
  • कुमार अयान शर्मा- (87.8%)
  • प्रदीप शर्मा- (87.4%)
  • सुकन्या प्रधान- (86.2%)

गौरतलब है कि साल 2020 में आयोजित परीक्षा में कुल 30,697 विद्यार्थी शामिल हुए थे. बता दें कि परीक्षाएं पहले मार्च महीने में आयोजित की गई थी, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते बची हुई परीक्षाओं को जून 2020 में आयोजित किया गया. गणित, शारीरिक शिक्षा, सांख्यिकी के बची हुई परीक्षाओं को 8 से 10 जून तक आयोजित किया गया था.