देश में मंदी की खबरों के बीच IIM Indore के विद्यार्थी को मिला 50 लाख रुपये का सैलरी पैकेज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भोपाल: इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM- Indore) में इस बार विद्यार्थियों के ‘फाइनल प्लेसमेंट’ के दौरान देश में नौकरी के लिये सालाना पगार पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव 23.5 प्रतिशत के उछाल के साथ 50 लाख रुपये के स्तर पर रहा. आईआईएम-आई के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आईआईएम-आई में पिछले साल विद्यार्थियों के फाइनल प्लेसमेंट के दौरान देश में नौकरी के लिये सालाना पगार पैकेज का सबसे ऊंचा प्रस्ताव 40.5 लाख रुपये का रहा था.

अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट के दौरान आईआईएम-आई विद्यार्थियों को विदेश में नौकरी के दो प्रस्ताव भी दिये गये. हालांकि, उन्होंने इन वेतन प्रस्तावों की रकम का खुलासा नहीं किया.

उन्होंने बताया कि आईआईएम-आई के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के दौरान देश-विदेश के 160 से ज्यादा नियोक्ताओं से औसतन 22.92 लाख रुपये के वेतन प्रस्ताव मिले. यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का सियासी नाटक: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का सनसनीखेज इल्जाम- बीजेपी 14 विधायकों को किया अगवा

अधिकारी ने बताया कि आईआईएम-आई में इस वर्ष पढ़ाई पूरी करने वाले सभी 578 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान नौकरी के प्रस्ताव मिले. यह बैच देशभर के भारतीय प्रबंध संस्थानों में एक ही अकादमिक सत्र में पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वाली सबसे बड़ी बैच है. इसमें आईआईएम-आई के दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम (P.G.P.) और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (I.P.M.) के विद्यार्थी शामिल हैं.