JEE-NEET के मॉक टेस्ट अब हिंदी में भी उपलब्ध, 'नेशनल टेस्ट अभ्यास' ऐप में लॉन्च हुआ ये खास फीचर- ऐसे करें इस्तेमाल
नेशनल टेस्ट अभ्यास (Photo credit: Twitter)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने हिंदी मीडियम छात्रों के लिए जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षाओं के मॉक टेस्ट के लिए नेशनल टेस्ट अभ्यास मोबाइल ऐप (Abhyas Mobile App) पर हिंदी फीचर लॉन्च किया है. इससे पहले, ऐप में केवल अंग्रेजी भाषा में प्रश्न थे. छात्र गूगल प्ले स्टोर Google Play Storeसे ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. जो लोग पहले से ही ऐप का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें हिंदी के नए फीचर का लाभ उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से अपने ऐप को अपडेट करना होगा.

इस नए लॉन्च से जो छात्र जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनको सहायता मिलेगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (HRD Minister Ramesh Pokhriyal) ने इसकी घोषणा की. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. यह भी पढ़ें- UP BEd JEE 2020 Exam Date: 29 जुलाई को होगी यूपी बीएड जेईई 2020 की प्रवेश परीक्षा, यहां पढ़ें अन्य डिटेल्स. 

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज @DG_NTA द्वारा एक और बेहतरीन पहल की गई है, "नेशनल टेस्ट अभ्यास" ऐप में अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी के पेपर्स भी सम्मिलित किए गए हैं. छात्र काफी समय से हिंदी में पेपर्स की मांग कर रहे थे. यह कदम छात्रों की मांग को देखते हुए उठाया गया है.

क्या है नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप

नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप जेईई और नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी ऐप है.' इस ऐप को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा निर्मित किया गया है जिसके द्वारा छात्र राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा, जेईई और जेईई मेन की तैयारी घर पर ही कर सकते हैं. इस ऐप का अंग्रेजी संस्करण छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था.

ऐप में पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है. छात्र किसी भी समय टेस्ट दे सकता है. टेस्ट के बाद फौरन बाद मोबाइल स्क्रीन पर स्कोर कार्ड आ जाएगा. इतना ही नहीं, मॉक टेस्ट के बाद एक्सप्लेनेशन के साथ सही उत्तर भी बताया जाएगा.