UP BEd JEE 2020 Exam Date: 29 जुलाई को होगी यूपी बीएड जेईई 2020 की प्रवेश परीक्षा, यहां पढ़ें अन्य डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

UP BEd JEE 2020: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने यूपी बीएड जेईई 2020 प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE 2020 Entrance Exam date) के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यूपी बीएड जेईई 2020 प्रवेश परीक्षा की एग्जाम डेट 29 जुलाई निर्धारित की गई है. इससे पहले प्रवेश परीक्षा की तिथि को 8 अप्रैल और फिर 22 अप्रैल 2020 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोना संकट के चलते परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी. परीक्षा प्रदेश के 60 जिलों में होगी. पहले यह 16 जिलों में होनी थी. परीक्षा में 4 लाख 32 हजार छात्र-छात्राएं बैठेंगे. उन्हें प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे.

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि यूपी बीएड जेईई 2020 प्रवेश परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in/en/article/bedadmission2020 पर उपलब्ध है. कोरोनो वायरस संकट के मद्देनजर, लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह भी कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा उपायों और सामाजिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, यूपी बीएड जेईई 2020 आयोजित किया जाएगा.  यह भी पढ़ें- UPSC Civil Services Exam 2019: सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर हुआ जारी, यहां चेक करें तारीख और समय. 

यूपी बीएड जेईई 2020 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने अभी तक यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड 2020 जारी करने के लिए कोई विशेष तिथि जारी नहीं की है। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.