UPSC Civil Services Exam 2019: सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल upsc.gov.in पर हुआ जारी,  यहां चेक करें तारीख और समय
UPSC. प्रतीकात्मक तस्वीर. (Photo Credits: PTI)

UPSC Civil Services Exam 2019: देश की सबसे बड़ी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल आयोग की तरफ से शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट upsc.gov.in जाकर तारीख और समय चेक कर सकते हैं. आयोग के अनुसार साक्षात्कार (Interview) 20 जुलाई को शुरू होगा और 30 जुलाई 2020 को समाप्त होगा.

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित किए गए है. पहलाशिफ्ट सुबह 9 बजे से और दूसरी दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. इस दौरान सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर के लिए उपस्थित होना होगा. यह भी पढ़े: केरल: वायनाड की आदिवासी लड़की सिविल सेवा परीक्षा 2018 में हुई सफल, राहुल गांधी ने दी श्रीधन्य सुरेश को बधाई

ऐसे करें डेट और समय चेक:

1- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाना होगा

2- इसके बाद आपको UPSC Civil Services Exam 2019 interview schedule link पर क्लिक करना होगा

3- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी

4- जिसके बाद रोल नंबर डालें और डेट और समय देखें

5- फाइल खुलने पर उम्मीदवार चाहे तो उसकी एक हार्ड कॉपी भी ले सकता है.

बता दें कि पर्सनालिटी टेस्ट फरवरी 17 से 30 अप्रैल 2020 तक रखा गया था. लेकिन देश में फैले कोरोना वायरस के चलते टेस्ट की परक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. वहीं इसका Prelims exam 2020 अक्टूबर महीने में आयोजित की जायेगी. जबकि मेन परीक्षा 8 जनवरी 2021  को आयोजित होने वाली है.