COMEDK UGET Result 2020: comedk.org पर ऐसे चेक करें अपना यूजीईटी रिजल्ट, जानें किस राज्य से कौन बना टॉपर
रिजल्ट (File image)

Karnataka COMEDK Result 2020: कर्नाटक (Karnataka) के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के संघ COMEDK द्वारा आयोजित COMED-K UGET परीक्षा के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए गए है. सभी उम्मीदवार अपना परिणाम अधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाकर देख सकते है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इससे पहले COMED-K UGET का परिणाम 4 सितंबर को घोषित किए जाने की उम्मीद थी, जबकि आंसर-की बीते महीने 23 तारीख को जारी की गई थी. इस साल बेंगलुरु के रक्शित्थ एम (Rakshith M) को टॉपर घोषित किया गया है. इस परीक्षा में बिहार के सौरव कुमार (Saurav Kumar) और अनुपमा सिन्हा (Anupama Sinha) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

COMEDK Results 2020: ऐसे देखें अपना UGET रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं
  • फिर COMEDK Result 2020 लिंक पर क्लिक करें
  • उम्मीदवार पूछे गए विवरण भरकर सबमिट कर दें
  • इसके बाद अपना परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

COMEDK UGET Result 2020 Direct Link

शीर्ष 100 रैंक धारकों में कर्नाटक के 45 उम्मीदवार है जबकि शेष 55 उम्मीदवार देश के अन्य राज्यों से हैं. कुल मिलाकर शीर्ष 5000 रैंक धारकों में से 1219 ने COMEDK परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि शेष उम्मीदवारों ने 56.7 फीसदी और उससे अधिक मार्क्स हासिल किए है.

काउंसलिंग सितंबर के दूसरे सप्ताह से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए अपने स्कैन किए गए दस्तावेजों को अपलोड करना पड़ेगा. जबकि उम्मीदवारों का चयन उनके रैंक और वरीयता के अनुसार किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को हर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमित तौर पर चेक करने की सलाह दी जाती है.