CBSE Exam Date Sheet: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल बोले- 2 फरवरी को होगी सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा
शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली, 28 जनवरी 2021. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं (CBSE Exam Date Sheet) के छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एक जानकारी देते हुए कहा कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा का पूरा कार्यक्रम 2 फरवरी को जारी किया जाएगा. ऐसे में सभी छात्रों को 2 फरवरी को पता चल जाएगा कि किस दिन कौन से पेपर की परीक्षा होगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी सीबीएसई सहोदय स्कूल अध्यक्षों व सचिवों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जारी बातचीत के दौरान दी है. सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्रों का जो इंतजार परीक्षा को लेकर विषय के हिसाब से तारीखों का है वह 2 फरवरी को खत्म हो जाएगा. यह भी पढ़ें-CBSE Board Exams 2021: प्री-बोर्ड एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को ही बोर्ड परीक्षा के लिए दिए जाएंगे एडमिट कार्ड, PIB Fact Check से जानें खबर की सच्चाई

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख सभी जानकारी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट  cbse.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. जिसमें डेटशीट, टाइम टेबल का समावेश है. इसके लिए सिर्फ लेटेस्ट विकल्प को चुनना पड़ेगा.