CBSE Board Exams 2021 Class 10 & 12 Datesheet: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें पूरी डिटेल
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Photo Credits: Twitter)

 CBSE 10th 12th Board Exam Time Tables 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 2 फरवरी को CBSE कक्षा 10 और CBSE कक्षा 12 की परीक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिए हैं. परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी. सीबीएसई कक्षा 10 और सीबीएसई कक्षा 12 के टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाईट cbse.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी होने की संभावना है. इस साल सिलेबस को घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया है और पेपर में 33 फीसदी इंटरनल चॉइस वाले प्रश्न होंगे. यह भी पढ़ें: UGC NET 2021: देशभर में 2 मई से शुरू होगी यूजीसी नेट परीक्षा, रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू- यहां देखें पूरा शेड्यूल

देखें ट्वीट:

देखें डेट:

4 मई 2021- उडिया/कन्नड़

6 मई 2021- अंग्रेजी

10 मई 2021- हिंदी

15 मई 2021- साइंस

20 मई 2021- होम साइंस

21 मई 2021- गणित

27 मई 2021- सोशल साइंस

2 जून 2021- संस्कृत

07 जून 2021- कंप्यूटर

यह भी पढ़ें: CBSE Exam Date Sheet: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल बोले- 2 फरवरी को होगी सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा

टाइम टेबल:

सीबीएससीकक्षा 10 और 12 के टाइम टेबल ऐसे करें डाउनलोड:

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं.

चरण 2: 10 कक्षाएं 10, 12 के डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: कक्षा 10/12 परीक्षा लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

चरण 4: डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

इस साल CBSE बोर्ड परीक्षा सभी COVID-19 महामारी संबंधी दिशानिर्देशों के बाद आयोजित की जाएगी. फेस मास्क लगाना और सामाजिक दूरियां बनाना जरूरी होगा. स्कूल 1 मार्च से व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेंग. परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा.