असम में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

दिसपुर: पूर्वोत्तर भारत के असम (Assam) में रविवार रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के मुताबिक आज रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक असम के गुवाहाटी (Guwahati) और राज्य के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है. सभी अपने घर से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र 38 किमी की गहराई में असम के तेजपुर (Tezpur) में था. फिलहाल जान-माल की हानी की जानकारी नहीं मिल सकी है. यूपी सहित दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 मापी गई

उल्लेखनीय है कि बीते मार्च महीने में हिमाचल प्रदेश में कम से कम पांच बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विज्ञान के मुताबिक 1 मार्च को आया भूकंप रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाला था. जिसका उपकेंद्र शिमला क्षेत्र में था.

इससे एक दिन पहले दोपहर 4.41 बजे पर रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इसका उपकेंद्र चंबा क्षेत्र में था. इससे कुछ दिन पहले राज्य में तीन भूकंप के झटकों की खबर मिली थी. जिसमें से दो का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से सटे चंबा की सीमा पर था, जबकि एक अन्य का केंद्र कुल्लू जिले में था. (एजेंसी इनपुट के साथ)