सिरोही, राजस्थान: देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. नदी नाले उफान पर है. ऐसे में लोगों के नदी और नालों में फंसने की घटनाएं भी सामने आने लगी है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहांपर एक कार सवार नाले के ब्रिज से कार को ले जाने की कोशिश तेज बहाव में कार समेत फंस गया. ये घटना राजस्थान के सिरोही के बावली गांव से सामने आई है. कार में फंसने के बाद काफी देर तक कार ड्राइवर कार की छत पर अपनी जान मुट्ठी में लेकर बैठा रहा. इसके बाद ग्रामीणों से रस्सी की मदद से उसको बाहर खींचकर उसकी जान बचाई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Uttarkashi: उत्तरकाशी में अनियंत्रित गाड़ी सीधे उफनती नदी में जा गिरी! कार का ड्राईवर छत पर जान बचाने के लिए बैठा, लोगों ने रस्सी के सहारे खींचा बाहर;VIDEO
कार सवार नाले में फंसा
राजस्थान | सिरोही में नाले के तेज बहाव में फंसी कार, रस्सी के सहारे लोगो ने बचाई ड्राइवर की जान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #Rajasthan #Sirohi #Flood #HeavyRain #WeatherUpdate #viralvideo pic.twitter.com/OXlc9yZ842
— Vistaar News (@VistaarNews) June 30, 2025
कार नाले में फंसी
जानकारी के मुताबिक़ बावली गांव का रहने वाला एक शख्स अपने कृषि फार्म से लौट रहा था. तभी नदी पार करने के दौरान उसकी कार फंस गई. पानी का बहाव तेज होता गया और शख्स मदद के लिए चिल्लाने लगा. आसपास के ग्रामीणों ने समय रहते रस्सी डालकर उसे भी बचा लिया.
लगातार किया जा रहा है नदी नालों से लोगों का रेस्क्यू
बता दें की कई जगहों से नदी नालों में लोगों के फंसने की घटनाएं सामने आ रही है. उत्तरकाशी में भी कार सवार को नदी से रेस्क्यू किया गया है. बारिश में कई जगहों पर नदी नाले उफान पर है, ऐसे में गाड़ियों को ब्रिज से ले जाना जानलेवा साबित हो सकता है. बावजूद इसके कई लोग ब्रिज को पार करके अपनी जान जोखिम में डालते है.













QuickLY