
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तरकाशी में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर बदल फटने की घटनाएं भी सामने आई है. इसके साथ ही नदी में लोगों के फंसने की घटनाएं भी सामने आई है. ऐसी ही एक घटना में एक कार सवार सीधे कार लेकर रुपिन नदी में जा गिरा. रुपिन नदी इस समय भारी उफान पर है. ऐसे में जब कार सवार गाड़ी समेत नदी में गिरा तो अपनी जान बचाने के लिए छत पर जा बैठा. इसके बाद कई घंटे तक वह बचने की जद्दोजहद करता रहा. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए, उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाला. इस तरह से इस कार सवार की जान बच गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @aapkiawaajnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Car Stuck in the River: रोमांच के लिए उठाया खतरा! सोलन में पर्यटकों ने नदी में उतार दी नई कार, बाल बाल बची जान;VIDEO
उफनती नदी में कार के साथ फंसा चालक
घटना उत्तरकाशी जनपद के मोरी क्षेत्र में निवाड़ी-सीतादी मोटरमार्ग की है, जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर सीधे रुपिन नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन में केवल ड्राइवर मौजूद था। #uttarkashi #mori #rupinriver #aapkiawaaj #AapkiAwaaj #aapkiawaajnews pic.twitter.com/8P5bKdWcaw
— आपकी आवाज (@aapkiawaajnews) June 29, 2025
अनियंत्रित वाहन नदी में जा गिरा
मोरी ब्लॉक के निवाड़ी-सीतादी मार्ग पर एक बड़ा हादसा तब हुआ जब एक वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और सीधा नीचे उफनती रुपिन नदी में जा गिरा.वाहन में मौजूद अकेला ड्राइवर हादसे के बाद खुद को संभालते हुए गाड़ी की छत पर चढ़ गया. नदी की तेज लहरों के बीच उसने घंटों तक मदद का इंतजार किया.
ग्रामीणों ने बचाई जान
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिना समय गंवाए प्रशासन को सूचना दी और खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. रस्सियों के सहारे चालक को बाहर निकाला गया.समय रहते राहत कार्य शुरू होने से चालक की जान बच गई, लेकिन घटना ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है. लोग अब सतर्क नजर आ रहे हैं.