नई दिल्ली: भारत में कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर अब खतरनाक हो चुकी है. हर दिन रिकॉर्ड नए केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 78 केस मिले हैं. यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में चार लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 4,187 लोगों की मौत हुई है. यह मौत का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से मरीजों को इलाज के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. इस बीच मरीजों की सहायता के लिए बड़ा बिजनेस के फाउंडर और सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा (Dr. Vivek Bindra) और इस्कॉन द्वारका (ISKCON Dwarka) ने एक 200 बेड का कोविड सेंटर शुरू किया है. COVID-19 Vaccine: क्या आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं? वैक्सीनेशन से पहले और बाद में क्या खाना है? जानें विशेषज्ञ की राय!
इस कोविड सेंटर में गंभीर रोगियों के इलाज लिए जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Janakpuri Super Speciality Hospital) के साथ भी करार किया है. टीम अगले कुछ दिनों में आईसीयू और वेंटिलेटर सुविधा को चालू करने के लिए काम कर रही है. इस्कॉन द्वारका ने बड़ा बिजनेस के साथ मिलकर इस कोविड सेंटर की शुरुआत की है. यह अस्पताल सेक्टर 3 द्वारका में है.
यहां देखें वीडियो:
मुफ्त में होगा मरीजों का इलाज
आपको यह जानकार खुशी होगी कि इस कोविड सेंटर में मरीजों को इलाज के लिए किसी प्रकार का खर्चा नहीं करना होगा. मरीजों के इलाज का खर्चा इस्कॉन और डॉ विवेक बिंद्रा उठाएंगे. इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने कहा, इस कोविड सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए 10 डॉक्टरों और 18 नर्सों की एक टीम तैनात की गई है.
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज को 200 बेड के साथ एक अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है. मौजूदा 200 से 500 की क्षमता तक विस्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.