Delhi: सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए अब डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की नहीं होगी जरूरत
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए अब तक लोगों को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (पर्चे) की जरूरत होती थी. लेकिन दिल्ली सरकार के आदेश के बाद अब टेस्ट के लिए इसकी  जरूरत नहीं  पड़ेगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवर को दिल्लीवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के टेस्ट के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (पर्चे) की जरूरत नहीं होगी. कोरोना से पीड़ित कोई भी मरीज खुद से  किसी सेंटर में जाकर कोरोना का टेस्ट करा सकता है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री को निर्देश दे दिया गया है.

इस  निर्देश को लेकर केजरीवाल ने आज शाम को करीब 6 बजे के बाद एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि “दिल्ली सरकार ने टेस्ट को कई गुना बढ़ा दिया है. मैंने आज सुबह स्वास्थ्य मंत्री को निर्देशित किया है कि डॉक्टर के पर्चे की जांच के लिए नहीं पूछा जाएगा.  कोई खुद से जाकर कोरोना का टेस्ट करवा सकता है.

वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया कि में कोविड-19 की स्वेच्छा से आरटी/पीसीआर जांच कराने वालों के लिए डॉक्टर का पर्चा अब अनिवार्य नहीं होगा. दरअसल इस आदेश से पहले दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (पर्चे) के बिना जांच नहीं की जाती थी. जांच के लिए डॉक्टर का पर्चा होना अनिवार्य था.