
पुणे, महाराष्ट्र: पुणे में क्राइम बढ़ता जा रहा है. रोजाना जिले में किसी न किसी जगह पर क्राइम होता है. महिलाओं के साथ भी कई घिनौनी हरकतें होती है. ऐसी ही एक घटना पुणे के कल्याणी नगर में सामने आई है. जानकारी के मुताबिक़ 41 वर्षीय महिला ने 21 फरवरी को शाम करीब 7:30 बजे अपने ऑफिस से पिंपल सौदागर जाने के लिए राइड एग्रीगेटर ऐप के जरिए कैब बुक की थी.
कैब शादल बाबा चौक और संगमवाड़ी रोड से होते हुए पुणे मुंबई हाईवे पर पहुंची. इस कैब को एक 20 साल का युवक चला रहा था. इस युवक ने रियर-व्यू मिरर को एडजस्ट किया और महिला को घूरते हुए हस्तमैथुन करने लगा. जिसके कारण महिला काफी डर गई.ये भी पढ़े:VIDEO: अस्पताल में महिलाओं के सामने ही युवक करने लगा हस्तमैथुन, हंगामा होने पर भाग निकला; उत्तराखंड के कोटद्वार की घटना
घबराकर बाहर निकली महिला
कैब ड्राइवर की इस घिनौनी हरकत के बाद महिला तुरंत खड़की के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर कैब से बाहर निकली और घटना की रिपोर्ट करने के लिए खड़की पुलिस स्टेशन गई. इस दौरान महिला ने उसके साथ हुई आप बीती पुलिस को सुनाई और आरोपी कैब ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार
महिला की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया. खड़की पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमित कुमार उत्तर प्रदेश के उन्नाव का रहने वाला है और हाल ही में मुंबई से पिंपरी-चिंचवड़ रहने के लिए आया था. पुलिस ने बुकिंग से संबंधित जानकारी और नंबर के आधार पर कैब को ट्रैक करते हुए उसकी तलाश शुरू की थी.ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर कैब को छोड़कर फरार हो गया था. आखिरकार उसको गिरफ्तार किया गया.