दिल्ली: खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना का जलस्तर, CM केजरीवाल बोले- हम 24x7 स्थिति की निगरानी कर रहे हैं
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

दिल्ली (Delhi) में यमुना नदी (Yamuna River) का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान को पार कर गया. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को यमुना 204.7 मीटर पर बह रही थी और रविवार शाम छह बजे हरियाणा (Haryana) के हथिनीकुंड बैराज से 8.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद इसका जलस्तर 207 मीटर तक बढ़ने की संभावना है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्थिति का आकलन करने और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए संबंधित विभागों की एक बैठक बुलाई. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पानी पूरी ताकत के साथ अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली तक पहुंच सकता है, हमारे सभी अधिकारी और मंत्री 24x7 स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

उधर, यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नदी के ऊपर बने 'लोहा पुल' पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. वहीं, दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को तैनात करने का आदेश जारी किया है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने रविवार को शहर में बाढ़ की चेतावनी जारी की थी और यमुना नदी में जलस्तर खतरे के निशान से पार कर जाने की आशंका के चलते निचले इलाके में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा था. यह भी पढ़ें- दिल्ली: खतरे के निशान के पास पहुंची यमुना, सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में यमुना नदी में जलस्तर खतरे के निशान को पार करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में यमुना के पुराने पुल पर यातायात परिचालन कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.