दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश, राजधानी में अभी भी स्मॉग की घनी चादर

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण की स्थिति 'बेहद गंभीर' श्रेणी में बरकरार है. एनसीआर के सभी शहरों की हवा गुणवत्ता बेहद खराब से गंभीर स्तर के बीच रहने से लोगों को लोगों का सांस लेना दुश्र्वार हो गया है. रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की घनी चादर छाई है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हो बारिश हो रही है. बारिश से प्रदूषण और धुंध से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. रविवार तड़के से राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है. नोएडा के कई इलाकों में भी हल्की बारिश हुई. हरियाणा के गुरुग्राम में तेज बारिश हुई. इससे पहले शनिवार की शाम को हवा तो चली लेकिन इसका प्रदूषण और धुंध पर कोई असर नहीं पड़ा.

यह बारिश गैस चैंबर बनी दिल्ली के लिए थोड़ी राहत का संकेत है. दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बिगड़कर 'सिवियर' कैटेगरी में बनी हुई है. राजधानी की हवा जहरीली बनी हुई है. रविवार को एक्यूआई में मामूली गिरावट जरुर आई लेकिन प्रदूषण का स्तर अब बेहद खराब श्रेणी में ही है.

यह भी पढ़ें- Air Pollution: खराब हवा उत्तर भारत में जिंदगियां 7 साल घटा रही. 

दिल्ली में हल्की बारिश-

गाजियाबाद में धुंध-

ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम का एयर इंडेक्स अब भी बेहद खतरनाक श्रेणी में ही है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार शाम तक दिल्ली और आस पास की जगहों में हल्की बारिश होने की संभावना है. दिन भर बादल छाए रह सकते हैं. 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.

शुक्रवार को आपातकालीन स्थितियों के बीच पॉल्यूशन कंट्रोल बॉडी ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है. पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की और 5 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके साथ ही पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.मौजूदा स्थिति को गैस चैंबर बताते हुए ईपीसीए ने स्वास्थ्य के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. केजरीवाल सरकार ने पांच नवंबर तक के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं.