नई दिल्ली: क्रोध मानव का सबसे बड़ा शत्रु है. इस बात से सभी भलीभांति परचित भी हैं. लेकिन आज के दौर में इंसान फिर भी ऐसी भूल कर बैठता है. जिसका परिणाम कभी कभी बेहद खौफनाक हो जाता है. एक ऐसा ही बेहद खतरनाक मामला राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी के नेहरू कैम्प का है, जहां पर पेशाब करने से मना करने पर कुछ लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक इलाके का घोषित बदमाश था और उस पर 17 केस दर्ज थे.
पुलिस ने बताया कि मान सिंह नामक व्यक्ति लीलू के घर के बाहर पेशाब कर रहा था. इस पर लीलू ने आपत्ति जताते हुए सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद सिंह का बेटे रवि और नीलकमल मौके पर आये और लीलू पर सीमेंट स्लैब से हमला कर दिया. मरने वाले की पहचान लीलू के रूप में की गयी है और वह नेहरू कैंप झुग्गी का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें:- राजस्थान में गुस्साए डॉक्टर ने वार्ड में मरीज को बेड पर चढ़कर पीटा, वीडियो वायरल
दरअसल पड़ोस में रहने वाला मानसिंह (65) रात करीब 12 बजे लीलू की झुग्गी के पास खुले में पेशाब करने गया. जिसे नीलू ने रोका और बात तूल पकड़ने लगी. दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई और मारपीट का रूप ले लिया. इस दौरान मानसिंह के दो बेटे रवि व नीलकमल भी पहुंच गए और उसमें से रवि ने सीमेंट का स्लैब उठाके नीलू की छाती पर मार दी. जिससे उसकी मौत गई.
वहीं नीलू की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.













QuickLY