राजस्थान में गुस्साए डॉक्टर ने वार्ड में मरीज को बेड पर चढ़कर पीटा, वीडियो वायरल
मरीज की पिटाई करता डॉक्टर ( फोटो क्रेडिट - ANI )

जयपुर: डॉक्टर को भगवान इसलिए माना जाता है कि वो अपने मरीज को मौत के मुंह से निकाल लाता है. इसलिए धरती पर इनकी तुलना भगवान से की जाती है. लेकिन डॉक्टर अगर मरीज की इलाज छोड़ उसकी पिटाई करने लगे तो क्या होगा. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक वार्ड में रेजीडेंट डॉक्टर ने मरीज की पिटाई कर दी. मामला राजस्थान (Rajasthan) के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मान सिंह हॉस्पिटल (SMS Hospital) का है.

इस वीडियो देखा जा सकता है कि सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में डॉक्टर बेड पर चढ़कर मरीज को पीटते नजर आ रहा है. इसी दौरान वहां मौजूद किसी मरीज के परिजन ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के मुख्य अधिकारीयों से इसकी शिकायत भी कि लेकिन लेकिन मामला दबा दिया गया. लेकिन वीडियो वायरल होने बाद अब गहमागहमी तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें:- गुजरात में BJP विधायक बलराम थावानी ने सरेआम महिला को लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल

मामला तूल पकड़ने के बाद राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि हमने इसकी रिपोर्ट मंगवाई है. वहीं राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने अस्पताल प्रशासन को 25 जून तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.वीडियो एसएमएस अस्पताल के वार्ड नंबर 1 सी का होने की बात कही जा रही है और जानकारी में मारपीट कर रहे रेजीडेंट का नाम सुनील बताया जा रहा है.