कोरोना वायरस की चपेट में भारत का लगभग हर राज्य है. कहीं थोड़ी राहत है तो कहीं चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना वायरस अब दिल्ली के राष्ट्रपति भवन से निकलकर अब लोकसभा तक पहुंच गया है. दरसअल लोकसभा में काम करने वाला एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित यह शख्स हाउस कीपिंग विभाग में कार्यरत है. वहीं इस जानकारी के बाद प्रशासन के माथे पर बल आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति भवन में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद 125 परिवारों को आईसोलेशन में भेज दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के रिश्तेदार का राष्ट्रपति भवन से कोई सीधा संबंध नहीं है. कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या पर अगर नजर डालें तो कोरोना वायरस के मरीजों संख्या बढ़कर 18,601 पहुंच गयी है. वहीं इनमें से 14,759 अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं. 3251 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन मरने वालों की संख्या 590 पहुंच गई है.
वहीं गुजरात में भी करोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है. यहां 1939 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. 132 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 71 की मौत हो गई है. हरियाणा में यह आंकड़ा 254 पहुंच गया है. यहां 127 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां सिर्फ 3 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में आंकड़ा 39 हो गया है. 16 को डिस्चार्ज किया गया. एक की मौत हुई है.