दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, बंदूक की नोक पर शख्स को लूटा- वारदात CCTV में कैद
दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi) में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि दिनदहाड़े बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) से सामने आया है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल गए. अपराधियों ने जिस जगह लूटपाट की वो आम आदमी पार्टी के एमएलए जरनैल सिंह (AAP MLA Jarnail Singh) के दफ्तर के करीब है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में देख सकते हैं चार अपराधी कैसे सड़क पर चलने वाले राहगीरों के बीच में आते हैं और कार में सवार शख्स को बंदूक दिखाते हैं और उसके बाद जबरन कार की डिग्गी खुलवा लेते हैं.

चारो अपराधी जिस वक्त लुट की घटना को अंजाम दे रहे थे. उस वक्त कई लोग उसी सड़क से गुजर रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी करते हैं. कार सवार के सामान को लूटकर भाग जाते हैं. खबरों के मुताबिक जिस व्यक्ति को अपराधियों ने लूटा है वो एक मनी एक्सचेंजर हैं और उनके बैग में एक लैपटॉप था. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अपराधियों की तलाश जारी है. यह भी पढ़ें:- दिल्ली में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, दो लोगों की मौत.

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय राजधानी में दर्ज अपराधों में बेतहासा वृद्धि से पता चलता है कि शहर दुष्कर्म व हत्या जैसे जघन्य अपराधों के मामलों के साथ धीरे-धीरे शिकागो में बदलता जा रहा है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा सोमवार को जारी किए गए नए आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय दंड संहिता (IPS) के तहत अपराध के कुल पंजीकरण के मामले में 19 महानगरों में दिल्ली का हिस्सा 40 प्रतिशत से ज्यादा है. एनसीआरबी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 2017 में दुष्कर्म के 1,168 मामले दर्ज किए गए.