दिल्ली में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, दो लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Twitter)

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली की दक्षिण पश्चिमी इलाके में रविवार को द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास दो प्रतिद्वंदी गिरोहों के बीच हुई गोलीबारी में दो संदिग्ध अपराधियों की मौत हो गई. खबर के अनुसार नवादा इलाके के प्रवीण गहलोत और विकास दलाल के खिलाफ दिल्ली तथा हरियाणा में हत्या, फिरौती और डकैती के कई मामले दर्ज थे. पुलिस के अनुसार, दोनों गिरोहों के बीच गोलीबारी संपत्ति विवाद को लेकर हुई है.

घटना के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी शाम चार बजे के करीब हुई और कुल 15 राउंड गोलियां चलायी गई. उन्होंने बताया कि गहलोत अपनी कार में था. दूसरी कार में सवार लोगों ने उसके ऊपर गोली चला दी. मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी पुलिस की पीसीआर वैन ने अपराधियों पर तीन राउंड गोलियां चलायीं जिसमें एक बदमाश मारा गया.

यह भी पढ़ें-रोहित शेखर मर्डर केस: हिरासत में पत्नी अपूर्वा, पुलिस मान रही मुख्य संदिग्ध

 

पुलिस ने आगे बताया कि गोलीबारी में शामिल दो लोग भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान कर ली गयी है और उन्हें पड़ने का प्रयास जारी हैं.