Delhi Election Exit Polls 2025: कितने सही थे 2015 और 2020 के एग्जिट पोल?
Representational Image | PTI

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान के तुरंत बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगेंगे. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या 2015 और 2020 में एग्जिट पोल सही साबित हुए थे? दिल्ली की राजनीति में पिछले एक दशक में आम आदमी पार्टी (AAP) का दबदबा रहा है. 2015 और 2020 के चुनावों में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. आइए जानते हैं कि तब के एग्ज़िट पोल कितने सटीक थे.

Delhi Election Exit Polls 2025: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल कब और कहां देखें, यहां जानिए हर डिटेल.

2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

2015 में AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था. कांग्रेस शून्य पर सिमट गई और बीजेपी केवल 3 सीटें जीत पाई. लेकिन एग्जिट पोल इस जीत का सही अंदाजा नहीं लगा पाए थे.

एग्जिट पोल क्या कह रहे थे?

  • India TV-C Voter – AAP: 35-43, BJP: 25-33
  • India Today-Cicero – AAP: 38-46, BJP: 19-27
  • ABP-Nielsen – AAP: 43, BJP: 26
  • Today's Chanakya – AAP: 48, BJP: 22
  • Axis – AAP: 53, BJP: 17
  • News Nation – AAP: 41-45, BJP: 23-27

हकीकत क्या थी?

एग्जिट पोल AAP की जीत का अंदाजा तो लगा रहे थे, लेकिन किसी ने भी AAP को 60 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान नहीं लगाया था. यह दिखाता है कि जनता का मूड एग्जिट पोल्स के अनुमानों से कहीं अधिक AAP के पक्ष में था.

2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल: कितना सही था अनुमान?

2020 में भी AAP ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 62 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी ने अपनी स्थिति में थोड़ा सुधार करते हुए 8 सीटें हासिल कीं.

एग्जिट पोल के अनुमान:

  • Jan Ki Baat – AAP: 55, BJP: 15
  • India Today-Axis My India – AAP: 59-68, BJP: 2-11
  • Times Now – AAP: 47, BJP: 23
  • NewsX-Neta – AAP: 55, BJP: 14
  • India News-Nation – AAP: 55, BJP: 14
  • ABP News-CVoter – AAP: 51-65, BJP: 3-17

हकीकत क्या थी?

2020 में एग्जिट पोल 2015 की तुलना में अधिक सटीक साबित हुए. अधिकांश एजेंसियों ने AAP को 55+ सीटें देने की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई. हालांकि, Times Now का अनुमान (AAP: 47) काफी गलत निकला.

क्या एग्जिट पोल हमेशा सही होते हैं?

एग्जिट पोल सर्वेक्षण पर आधारित होते हैं, जहां मतदान करने के बाद मतदाताओं से उनकी पसंद पूछी जाती है. हालांकि, कई बार लोग सही जवाब नहीं देते या अंतिम परिणाम को प्रभावित करने वाले अन्य कारकों को नजरअंदाज कर दिया जाता है.

कारण जिनकी वजह से एग्जिट पोल गलत हो सकते हैं

एग्जिट पोल पूरे मतदाता वर्ग को नहीं कवर कर पाते. एग्जिट पोल में गुप्त मतदान का असर रहता है. लोग खुले तौर पर अपनी पसंद बताने में झिझक सकते हैं.

अब देखना होगा कि 2025 में एग्जिट पोल कितने सटीक होते हैं. क्या AAP अपनी सत्ता बचाने में कामयाब होगी, या BJP और कांग्रेस कोई बड़ा उलटफेर करेंगे? आज वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे लेकिन असली नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, और तभी साफ होगा कि एग्ज़िट पोल सही थे या गलत.