नई दिल्ली: अब तक आपने जेल में बंद खूंखार कैदियों द्वारा कमजोर कैदियों के साथ मारपीट की घटनाओं के बारे में सुना होगा. लेकिन दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar jail) में बंद खूंखार कैदियों द्वारा कमजोर कैदियों का कंबल छीनने को लेकर मामला सामने आया है. जहां इस सर्द भरे मौसम में दबंग कैदी कमजोर कैदियों का कंबल छीन लें रहें है. जिसकी वजह से उन्हें हर रात ठंड में ठिठुरने को मजबूर होना पड़ रहा है. इस बात का खुलासा होने के बाद जब दबंग कैदियों के कंबलों की तलाशी ली गई तो पाया गया कि उनके पास चार से छह कंबल है. वहीं कमजोर कैदियों के पास एक से दो कंबल है.
जेल में कमजोर कैदियों के साथ हो रहें इस दादागिरी की शिकायत मिलने के बाद तिहाड़ जेल के अडिश्नल आईजी ने मीडिया से बात करते हुए कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है. एक हजार कंबल तिहाड़ में और 700 कंबल मंडोली में स्टोर करा दिए गए हैं और आने वालें दिनों पर इस बात पर ध्यान रखा जाएगा. कैदियों के साथ हो रहे इस दादागिरी की शिकायत तिहाड़ जेल के साथ मंडोली जेल के बारे में आई थी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र का एक ऐसा जेल जहां है भूतों का साया, रात में आती है पायल-घुंघरुओं की आवाज
बता दें कि तिहाड़ जेल में बड़े से बड़े खूंखार और दबंग कैदी इस जेल में बंद है. जिनके ऊपर हत्या, उगाही, छिनैती, रंगदारी जैसे मामले दर्ज है. वहीं इस जेल में कुछ कमजोर किस्म के कैदी भी सजा कांट रहें है. लेकिन इन कैदियों की दादागिरी के चलते उनके कंबल छीने जाने के बाद वे इस सर्द भरे मौसम में किसी तरह दिन तो गुजर लेतें है. लेकिन उनके लिए रात गुजाराना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में जेल के फर्श पर उन्हें ठंड के बीच ही ठिठुर कर रात गुजराना पड़ता है .