कोरोना वायरस से जंग: CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान- इलाज में लगे डॉक्टर-नर्स और सफाई कर्मी योद्धाओं की जान गई तो परिवार को देंगे 1 करोड़
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बीच पुलिस, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी समेत सरकारी विभाग से जुड़े कई लोग निरंतर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. ये लोग वही हैं जो अपने जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा कर रहे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर अगर कोरोना मरीज़ों की सेवा करते हुए कोई भी कर्मचारी चाहे कोई सफाई कर्मचारी हो, डॉक्टर हो, नर्स हो चाहे सरकारी में हो या प्राइवेट में हो कोरोना की वजह से शहीद होता है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देगी.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री, मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ दैनिक वीडियो कांफ्रेंस की. चिकित्सा तैयारियों, मेडिकल के अनिवार्य समान, डिस्चार्ज गाइडलाइन, गैर-अस्पताल आइसोलेशन,क्वारंटाइन, लॉकडाउन को लागू करने के उपायों की समीक्षा की.

बता दें कि दिल्ली कैंसर संस्थान को एक डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक दिन के लिये बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया डॉक्टर इसी संस्थान में काम करता है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 120 हो गई. दिल्ली में मुश्किल वक्त के दौरान 100 मरीजों की व्यवस्था के हिसाब से केजरीवाल सरकार ने तैयारी कर रखी है.

गौरतलब हो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कि रिपोर्ट के मुताबिक बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 240 की बढ़त हुई है. जिसके कारण देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1637 हो गई है. आंकड़ो के मुताबिक इसमें 1466 लोगों को अभी संक्रमण है, 133 डिस्चार्ज और माइग्रेटिड लोग हैं और 38 मौतें शामिल हैं. वहीं माना जा रहा है कि आने वाले समय में आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.