गुरुग्राम, 20 अप्रैल : गुरुग्राम के मदनपुरी इलाके में शनिवार शाम करीब 6.30 बजे एक श्मशान घाट के किनारे की दीवार गिरने से एक नाबालिग लड़की सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
मृतकों की पहचान तान्या (11), देवी दयाल उर्फ पप्पू (70), मनोज गाबा (54) और कृष्ण कुमार (52) के रूप में हुई है. दो घायल व्यक्तियों की पहचान खुशबू और दीपा प्रधान के रूप में हुई है, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें : Rajasthan Horrific Accident: राजस्थान के झालावाड़ में वैन और ट्रक में जोरदार भिडंत, हादसे में 9 लोगों की मौत
गुरुग्राम में बड़ा हादसा। शमशान घाट के गेट की दीवार गिरी। बच्ची खुशबू सहित 4 लोगों पप्पू, कृष्ण, मनोज की मौत हुई। दीवार के किनारे लकड़ियों का ढेर लगा था। संभवत इसके चलते दीवार झुकी और गिर गई। #Haryana #Gurugram pic.twitter.com/Hyl1wxk7I6
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 20, 2024
स्थानीय लोगों का आरोप है कि श्मशान घाट की दीवार पक्की नहीं है. दीवार की एक तरफ रखी लकड़ियों के गिरने से वह ढह गई, जिससे यह दुःखद घटना घटी. सीसीटीवी फुटेज में दीवार गिरते समय चार लोगों को दूसरी तरफ बैठे देखा जा सकता है.
मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने तुरंत पीड़ितों को मलबे से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "मामले की जांच की जा रही है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."