Rajasthan Horrific Accident: राजस्थान के झालावाड़ में वैन और ट्रक में जोरदार भिडंत, हादसे में 9 लोगों की मौत- VIDEO
Road Accident (img: File photo)

Rajasthan Horrific Accident: राजस्थान के झालावाड़ से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आई है. यहां अकलेरा के पास पांचोला में एक तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. झालावाड़ की एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि डूंगर गांव के बागरी समाज के लोग अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में शनिवार को मध्य प्रदेश गए थे. उनके लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

राजस्थान के झालावाड़ में वैन और ट्रक में जोरदार भिडंत, हादसे में 9 लोगों की मौत