Cyclone Nisarga Dos and Don'ts: महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान मचा सकता है तबाही, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इससे बचने के लिए दिए TIPS
तूफान (Photo Credits: IANS/File)

मुंबई: अरब सागर (Arabian Sea) में उठा निसर्ग चक्रवाती तूफान (Nisarga Cyclone) आज (3 जून) दोपहर देश के पश्चिमी तट पर पहुंचेगा. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 1 से 4 बजे के बीच यह रायगढ़ जिले के अलीबाग के दक्षिणी हिस्से से गुजरेगा. तब चक्रवात तूफान की गति 100-120 प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. खासतौर पर मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलें में इसके प्रभाव से भारी वर्षा होने की संभावना है. आज आधी रात के बाद तूफान कमजोर होगा.

महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की कम से कम चार टीमों को अलीबाग, श्रीवर्धन और अन्य स्थानों पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है. वहीं, गुजरात में प्रशासन ने चार तटीय जिलों से 78,000 लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है. यहां एनडीआरएफ के 13 और एसडीआरएफ के छह दलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने लोगों के सुरक्षित रहने के लिए "DO और DONT’s" की सूची जारी की है. Cyclone Nisarga: मुंबई के पास अलीबाग तट से आज दोपहर टकराएगा चक्रवाती तूफान निसर्ग, अलर्ट पर प्रशासन

जरुर करें-

  • घर के बाहर रखे लूस चीजों को कस कर बांध दें या उन्हें घर के भीतर रखें.
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों और ज्वैलरी को प्लास्टिक बैग में सील कर दें.
  • नियमित रूप से बिजली से चलने वाली चीजों की जांच करें और बैटरी संचालित होने वाली डिवाइस को चार्ज कर के रखें.
  • टेलीविज़न और रेडियो पर आने वाली आधिकारिक जानकरियों पर ध्यान दें
  • इमरजेंसी के लिए लाइट, फोन और पॉवर बैंक को चार्ज कर लें.
  • यदि आप कच्चे मकान या झोपड़े में रहते है तो इमरजेंसी के लिए घर का सुरक्षित हिस्सा तलाश लें
  • घर के सभी सदस्यों को उस हिस्से के उपयोग के बारे में समझा दें
  • इमरजेंसी किट को तैयार रखें.
  • घर की खिड़कियों को बंद कर दें. जबकि कुछ खिड़कियों को हवा के दबाव को बनाए रखने के लिए खोले रखें.
  • घर के केंद्र में रहे, कॉर्नर से दूर रहें.
  • घर में मौजूद भारी फर्नीचर जैसे टेबल या डेस्क के नीचे शरण लें और कस कर पकड़ लें.
  • अपने हाथ से सिर और गर्दन की सुरक्षा करें
  • सभी गैर-जरुरी उपकरणों की पॉवर सप्लाई बंद कर दें
  • पीने का साफ पानी रख लें.

ना करें-

  • अफवाहों पर ध्यान ना दें और ना ही फैलाये
  • चक्रवात के समय किसी भी गाड़ी से यात्रा नहीं करें.
  • डैमेज बिल्डिंग में शरण नहीं लें.
  • घायल लोगों को कही तब तक नहीं लेकर जाएं जब तक ऐसा करना बिल्कुल सुरक्षित न हो. अन्यथा अधिक नुकसान हो सकता है.
  • तेल और अन्य ज्वलनशील पदार्थों को फैलने नहीं दें. उन्हें जल्द साफ करें
  • आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 022 22027990/022 22794229 पर कॉल करें

निसर्ग चक्रवात के खतरे को देखते हुए मुंबई, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगिरि जिले में अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक चक्रवात के प्रभाव से बुधवार को मुंबई को भारी बारिश, तेज हवाएं, हाई टाइड और तूफान का सामना करना पड़ सकता है.