Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज सुबह 0830 बजे दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे है, जिससे दिल्लीवासियों को ठंड का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आगामी दिनों में तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, लेकिन ठंड जारी रहेगी. यह भी पढ़े: Delhi-NCR: घने कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, विजिबिलिटी शून्य, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
IMD ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
दिल्ली में ख़राब मौसम के बीच IMD राजधानी में घना कोहरा और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आसमान में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
कोहरे के चतले ट्रेन और विमान लेट
दिल्ली में पद रहे ठंड और शीतलहर के चलते घना कोहर पड़ा रहा है. जिसका असर दिल्ली आने वाली ट्रेनों के साथ ही विमानों पर भी पड़ा है. कोहर के चलते जहां दिल्लीआने वाली करीब 26 ट्रेने लेट हुई हैं. वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई विमानें देरी से उड़ा रही है.
IMD ने लोगों से ठंड से बचने के लिए की अपील
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तरी भारत में जारी शीतलहर और कोल्ड वेव के कारण यह ठंड का असर दिल्ली सहित अन्य क्षेत्रों में देखा जा रहा है. लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.