कल का मौसम: पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम, दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा तक आंधी-तूफान की चेतावनी
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने उत्तर भारत में आंधी- तूफान की चेतवानी दी है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बुधवार 15 जनवरी को आंधी-तूफान और बिजली चमकने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

कल का मौसम: दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ेगी ठंड, जानें यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों का हाल.

पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इसका सीधा असर उत्तर भारत के राज्यों पर पड़ रहा है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बारिश और ठंड का जोर बढ़ेगा.

पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे मैदानों में ठिठुरन और ज्यादा महसूस होगी.

ठंड के बीच आंधी-तूफान से बढ़ेगी मुश्किलें

उत्तर भारत के कई राज्यों में होगी बारिश

मकर संक्रांति (14 जनवरी) के दिन पश्चिमी विक्षोभ ने राजस्थान के रास्ते भारत में प्रवेश किया. आज राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना है. 15 से 18 जनवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर में भी इस पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे इलाकों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी.

मध्य भारत और महाराष्ट्र में तापमान में बदलाव

मध्य भारत और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने का अनुमान है. इससे इन क्षेत्रों में ठंड थोड़ी कम महसूस होगी. हालांकि, यह बदलाव कुछ ही दिनों तक रहेगा और फिर से ठंड बढ़ सकती है.

क्या है पश्चिमी विक्षोभ?

पश्चिमी विक्षोभ एक मौसमी घटना है, जो भूमध्य सागर और अटलांटिक महासागर से चलने वाली नमी वाली हवाओं के कारण होती है. यह भारत में ठंड के मौसम में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों पर असर डालती है. इससे पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश होती है.

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले कुछ दिनों में ठंड और बारिश का जोर रहेगा. आंधी-तूफान और बिजली चमकने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.