Delhi Elections 2025: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी, अमित शाह, योगी समेत कई बड़े नाम शामिल
PM Narendra Modi | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. इस सूची में देश के प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं. इनके साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेता भी इस सूची का हिस्सा हैं, जो दिल्ली के मतदाताओं से सीधे जुड़ने की कोशिश करेंगे.

Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने के मामले में हुआ एक्शन.

दिल्ली चुनावों में बीजेपी का प्रमुख उद्देश्य मतदाताओं के बीच अपने राष्ट्रीय और स्थानीय एजेंडे को प्रभावी ढंग से पेश करना है. इसके लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों का सहारा लिया है, जो न केवल पार्टी की विचारधारा को सामने रखेंगे, बल्कि जनता से भावनात्मक जुड़ाव भी बनाएंगे.

स्टार प्रचारकों की सूची में कौन-कौन हैं?

इस लिस्ट में पहला नाम पीएम मोदी का है. पीएम नरेंद्र मोदी का नाम हमेशा बीजेपी के सबसे बड़े प्रचारक के रूप में होता है. उनकी रैलियां न केवल पार्टी को ताकत देती हैं, बल्कि एक बड़ा वोट बैंक भी तैयार करती हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का नाम शामिल है. बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री बीजेपी के विकास एजेंडे और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे.

यहां देखें स्टार प्रचारकों की लिस्ट

AAP को कड़ी टक्कर देने की तैयारी

दिल्ली में पिछले कुछ सालों से क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी जैसे मुद्दों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. वहीं बीजेपी दिल्ली में अपने राष्ट्रीय एजेंडे को आगे रख रही है, जैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास और बुनियादी ढांचा, स्थानीय मुद्दे, प्रदूषण, और झुग्गी-झोपड़ी पुनर्विकास पर फोकस करने का वादा कर रही है.

दिल्ली में आसान नहीं बीजेपी की राह

दिल्ली में बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है. पिछले चुनावों में पार्टी को विधानसभा में ज्यादा सीटें नहीं मिल सकीं. लेकिन इस बार पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की ताकत से चुनावी हवा को बदलने की कोशिश कर रही है.

पिछले चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली हैं. वहीं, बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर सिमटकर रह गई. दूसरी तरफ कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और वह कोई भी सीट नहीं जीत सकी.