24 Oct, 15:28 (IST)

बंगाल: दीघा बीच पर समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें

24 Oct, 14:07 (IST)

चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर ओडिशा के 14 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, और 10 लाख लोगों को 3,000 गांवों से राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है. बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. वहीं, प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत पर कलाकृति बनाकर लोगों को तूफान से जागरूक और सावधान रहने का संदेश दिया है.

24 Oct, 14:04 (IST)

चक्रवाती तूफान 'दाना' तेजी से विकराल रूप लेता जा रहा है, जिसकी रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा है और समुद्र में 2 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं. ओडिशा, बंगाल, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और संभावित नुकसान से बचने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

24 Oct, 11:42 (IST)

ओडिशा: चक्रवाती तूफान दाना के चलते समुद्र में उठ रही खतरनाक लहरें

24 Oct, 09:47 (IST)

सेवरे चक्रवाती तूफान “दाना” ने मध्य और पड़ोसी उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पिछले 6 घंटों में 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए आज, 24 अक्टूबर को सुबह 05:30 बजे (IST) अपने केंद्र को स्थापित किया. यह तूफान अब उत्तर-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी में, अक्षांश 18.5° एन और देशांतर 88.2° ई के करीब, पारादीप (ओडिशा) के दक्षिण-पूर्व में लगभग 260 किमी, धमरा (ओडिशा) के दक्षिण-पूर्व में 290 किमी और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) के दक्षिण में 350 किमी की दूरी पर स्थित है.तूफान की संभावित दिशा और प्रभाव तूफान “दाना” की गति को देखते हुए, यह बहुत संभव है कि यह उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 24 से 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा। यह तटों के बीच पुरी और सागर द्वीप के करीब, भितरकनिका और धमरा (ओडिशा) के नजदीक पहुंच सकता है। इस दौरान इसकी रफ्तार 100-110 किमी प्रति घंटे की होगी, जिसमें झोंके 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकते हैं।

24 Oct, 08:33 (IST)

कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम 6 बजे से कल सुबह 9 बजे तक विमान सेवा पर भी रोक लग गई है. 

24 Oct, 08:31 (IST)

ओडिशा: भद्रक के धामरा में तेज़ हवाएं चल रही हैं, क्योंकि चक्रवाती तूफान दाना के तट पर पहुंचने वाला है.

Cyclone Dana Live Updates: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज, 24 अक्तूबर को चक्रवाती तूफान दाना के तट से टकराने की आशंका है. लैंडफॉल के समय इसकी रफ्तार 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. तूफान के चलते इन राज्यों में तेज हवाएं और मूसलधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और प्रशासन ने तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.

एहतियाती कदम: एनडीआरएफ अलर्ट पर, उड़ानें और ट्रेन सेवाएं प्रभावित

कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी.

150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके.

ओडिशा और बंगाल में एनडीआरएफ की टीमें हाई अलर्ट पर तैनात हैं, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके.

तटीय इलाकों से बड़े पैमाने पर लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन 

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि तूफान के संभावित प्रभाव को देखते हुए 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, जो कुल रेस्क्यू ऑपरेशन का 30 प्रतिशत है.

लैंडफॉल का स्थान और सम

तूफान दाना के भितरकनिका और धामरा (ओडिशा) के पास स्थित सागर द्वीप पर 24 अक्तूबर की आधी रात से 25 अक्तूबर की सुबह के बीच टकराने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 100-120 किमी प्रति घंटा रह सकती है.

अन्य राज्यों में भी दिखेगा असर 

तूफान का असर ओडिशा और बंगाल के अलावा बिहार और झारखंड तक महसूस किया जा सकता है, जहां भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. भद्रक के धामरा इलाके में पहले से ही तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई हैं, जो तूफान की तीव्रता का संकेत है.

सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.