आइजोल: मिजोरम (Mizoram) में कोरोना (COVID-19) का कहर बढ़ता जा रहा है. चिंता की बात यह है कि यहां बच्चे भी बड़ी संख्या में वायरस की चपेट में आ रहे हैं. मिजोरम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,089 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 364 ज्यादा हैं. नए संक्रमितों में 245 बच्चे भी शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का संक्रमित होना बेहद चिंताजनक है, स्थिति जल्दी नहीं सुधरी तो यह भयावह हो सकता है. COVID-19: महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में बढ़ा तीसरी लहर का खतरा? एक्टिव केस बढ़ने से चिंता.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 70,840 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि संक्रमण दर बढ़कर 13.98 प्रतिशत हो गई है जो शनिवार को 10.73 प्रतिशत थी.
आइजोल जिले में सबसे अधिक 635 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद कोलासिब में 104 और सियाहा में 78 मामले सामने आए. केवल एक मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री है, जबकि बाकी 1,088 संक्रमण कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान पाए गए.
आइजोल के पास जोराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 236 पर पहुंच गई है. मिजोरम में अभी 12,429 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 6.63 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें से 2.98 लाख लोगों ने टीके की दोनों डोज ली है.
देश में कोरोना के 28,591 नए मामले
देशभर में कोविड संक्रमण के 28,591 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,32,36,921 हो गई है. जबकि इस दौरान 338 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,42,655 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 3,84,921 एक्टिव मरीज हैं.