कोरोना वायरस से भारत में अब अब तक 559 लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,656 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नही ले रहा है. सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1,553 नए मामलों के साथ देश में  कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,265 हो गई थी.  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई. स्वास्थ विभाग की तरफ से कहा  कहा गया कि "वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14,175 है. वहीं महामारी के चलते अब तक 543 मौतें हो चुकी हैं." वहीं सोमवार शाम को कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ मंत्रालय के तरफ से एक आंकड़ा जारी हुआ है. जिसमें इस महामारी को लेकर पीड़ितों की संख्या शाम तक बढ़कर 17656 बताई गई.

स्वास्थ मंत्रलाय की तरफ से शाम को जारी आंकड़ों के देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 17656 हो गए हैं. वहीं इन मरीजों में 14255 एक्टिव मामले हैं. वहीं 2842 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से घर जाने को लाकर छुट्टी भी दे दी गई है. वहीं स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से कोविड-19 से मरने वालों के बारे में बताया गया है कि इस महामारी से देश में अब तक 559 लोगों की जान जा चुकी है. यह भी पढ़े: कोरोना से 24 घंटे में 36 मौत हुयी और संक्रमण के 1553 नये मामले सामने आये : स्वास्थ्य मंत्रालय

वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 466 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आज नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मरे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 572 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.