नई दिल्ली, 14 अक्टूबर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,678 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को 2,786 संक्रमित मामले सामने आए थे. इसी अवधि में, कोविड-19 से संक्रमित 10 मरीजों की मौत हुई.
जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 5,28,857 पर पहुंच गया. वहीं 2,594 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है. कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,40,68,557 हो गई है. जिसके चलते रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव : बीएमसी ने उद्धव गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार किया
इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट 1.13 फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.07 फीसदी है. साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,37,952 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 89.81 करोड़ से अधिक हो गई.