नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरे देश में हा-हाकार मचा हुआ है. पूरी दिया में यह महामारी अपना कहर तो दिखा ही रही है. वहीं पिछले के हफ्ते से भारत में भी इसका कहर देखने को मिल रहा है. देश में जहां 29 लोगों के मौत के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक हजार पहुंचने को जा रहा है. वहीं भारत सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने को लेकर 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन के चलते दिल्ली, मुंबई दूसरे अन्य प्रदेशों में मजदूर बड़े पैमाने पर शहरों में फंसे हुए है. जो किसी तरफ से अपने घर को जाने को लेकर कोशिश कर रहे हैं. इन प्रवासियों को लेकर प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों से एक महीने के लिए मुफ्त इनकमिंग-आउटगोइंग सुविधा देने को लेकर पत्र लिखा है.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने टेलीकॉम कंपनियों में मुकेश से जियो, कुमार मंगलम बिड़ला (वोडाफोन-आइडिया) पी.के. पुरवार (BSNL) और सुनील भारती मित्तल (Airtel) के मालिकों को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अलग -अलग राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए एक महीने के लिए उनके नेटवर्क पर इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल मुफ्त करने का आग्रह किया है.ताकि जो प्रवासी मजदूर कहीं पर फंसे हैं वे अपने परिवार से फोन पर बात कर सके. यह भी पढ़े: कोरोना से जिंदगी की जंग: दिल्ली में भूख और मुनाफाखोरो ने मजदूरों को सैकड़ो किमी चलने पर कर दिया मजबूर
प्रियंका गांधी ने टेलीकॉम कंपनियों को लिखा पत्र:
Priyanka Gandhi Vadra (file pic), Congress has written to Mukesh Ambani (Jio), Kumar Mangalam Birla (Vodafone-Idea), PK Purwar (BSNL),& Sunil Bharti Mittal (Airtel) urging them to make incoming-outgoing calls free on their networks, for one month,for migrants amid #CoronaLockdown pic.twitter.com/6WlkzwTEnL
— ANI (@ANI) March 29, 2020
बात दें कि 21 दिनों तक देश लॉकडाउन होने से मुंबई के साथ ही दिल्ली में बड़े पैमाने पर मजदूर फंस गए है. मुंबई में काम करने वाले मजदूर उनका घर काफी दूर होने से वे तो मुंबई में ही रुके हुए हैं. लेकिन दिल्ली में काम करने वाले मजदूर तेजी के साथ अपने घरों की तरफ पैदल ही चलकर अपने गांव की तरफ जा रहे हैं.