मॉस्को, 20 जुलाई : कोविड-19 सबवेरिएंट ओमिक्रॉन के म्यूटेंट वेरिएंट बीए.2.75, जिसका नाम वैज्ञानिकों ने 'सेंटॉरस' रखा है, मॉस्को में इसके पांच नए मामले सामने आए हैं. देश के उपभोक्ता अधिकारों और मानव कल्याण पर नजर रखने वाली संस्था रोस्पोट्रेबनादजोर ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से कहा गया है, "ओमिक्रॉन स्ट्रेन के बीए.2.75 सबवेरिएंट को सौंपे गए पांच जीनोमिक अनुक्रमों को वीजीएआरएस (रूस के वायरस जीनोम एग्रीगेटर) डेटाबेस में जोड़ा गया है."
रोस्पोट्रेबनादजोर ने कहा कि मास्को में कुछ मीरजों के सैंपल जुलाई में लिए गए थे, जिसके बाद बताया गया कि सभी मरीजों में वायरस का एक हल्का लक्षण है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है. उनका घर पर ही इलाज जारी रहेगा. यह भी पढ़ें : क्षेत्र भ्रमण के दौरान विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर उनका सुझाव लें मंत्री : योगी आदित्यनाथ
'सेंटॉरस' उपनाम वाला यह सबवेरिएंट पहली बार मई में भारत में सामने आया था. वैज्ञानिकों ने इस वायरस के तेजी से फैलने को लेकर चिंता व्यक्त की है.