नई दिल्ली, 3 जून : भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 4,041 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. वहीं एक दिन पहले गुरुवार को इसी अवधि में 3,712 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही इसी अवधि में, कोरोना से हुई 10 मौतों की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,651 कर दिया.
देश का सक्रिय मामले भी बढ़कर 21,177 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 2,363 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,22,757 हो गई. इस वजह से भारत की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है. जहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट में 0.95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.73 प्रतिशत रही. यह भी पढ़ें : कश्मीर में 1990 जैसे हालात, BJP ने हिंदुत्व के नाम पर लिए कश्मीरी पंडितों के वोट: संजय राउत
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,25,379 टेस्ट किए गए, जिससे कोरोना टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 85.17 करोड़ से अधिक हो गई. शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 193.83 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,46,63,629 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया.