Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को ₹1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह मामला विभूतिखंड इलाके का है. जानकारी के अनुसार, विभूतिखंड के विराजखंड में रहने वाले एक प्राइवेट कंपनी अधिकारी के पास चिनहट के कमता इलाके में एक करोड़ रुपये कीमत की जमीन है. वे इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करना चाहते थे.
जमीन की पैमाइश के लिए उन्होंने सदर तहसील में तैनात लेखपाल राजू सोनी से संपर्क किया. लेकिन लेखपाल ने रिपोर्ट तैयार करने के बदले 8 लाख रुपये रिश्वत की मांग की.
ये भी पढें: Lucknow Shocker: लखनऊ में कार शोरूम के जीएम ने की आत्महत्या, पत्नी ने शोरूम मालिक के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
लखनऊ में घूसखोर लेखपाल गिरफ्तार
#लखनऊ में ₹1 लाख घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार..#प्लॉट की पैमाइश के लिए मांगी रिश्वत..एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार..#coruption #up pic.twitter.com/pJWAdGr9Wu
— जनता की आवाज़ (पत्रकार) (@tyagivinit7) December 13, 2024
कैसे हुआ खुलासा?
पीड़ित अधिकारी ने पहले लेखपाल से रुपये कम करने की बात की. इसके बाद रिश्वत की रकम 8 लाख से घटकर 3 लाख रुपये तय हुई. इस दौरान अधिकारी ने पूरी घटना की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की. इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. शुक्रवार को लेखपाल ने पीड़ित को ₹1 लाख एडवांस लेकर विराजखंड मार्केट बुलाया. जैसे ही लेखपाल ने रुपये लिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
लेखपाल राजू सोनी को विभूतिखंड थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. विभूतिखंड इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है.