मुंबई: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. इस बीच सरकार ने बताया कि वैक्सीन लाभार्थियों के स्वयं के रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन (CO-Win) डिजिटल ऐप का वर्जन 2.0 तैयार है और बहुत जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. यह कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीनेशन के लिए 50 साल से ऊपर की श्रेणी की आबादी के रजिस्ट्रेशन को सक्षम करेगा. कोरोना के नए स्वरूपों पर भारतीय टीकों के प्रभावी होने संबंधी कोई डेटा नहीं: वैज्ञानिक
स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत आज (17 फरवरी) कुल वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 91,86,757 पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों को 65,21,785 डोज दी गई हैं जिसमें से पहली डोज 61,79,669 लाभार्थियों को दी गई है, दूसरी डोज 3,42,116 लाभार्थियों को दी गई है. जबकि फ्रंट लाइन वर्कर्स को अब तक कोरोना वैक्सीन की 26,64,972 डोज दी गई हैं.
Principal Secy to PM was apprised that version 2.0 of the CO-Win digital app for self registration of vaccine beneficiaries is ready and will be launched in very near future. This'll enable registration of the population in the 50yrs+ category for COVID vaccination: Govt of India
— ANI (@ANI) February 17, 2021
कोविड-19 वैक्सीनेशन के 32वें दिन शाम 6 बजे तक वैक्सीन की पहली खुराक में से वैक्सीन के दुष्प्रभावों से जुड़े 9 मामले सामने आए जबकि दूसरी खुराक से जुड़ा 1 मामला सामने आया.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति की निगरानी के लिए एक आनलाइन प्लेटफार्म कोविन विकसित किया है. भारत में वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम बताया है. इसके तहत करीब तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों के वैक्सीनेशन के बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 50 से कम आयु समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी.